शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चुनावी बजट है। मीडिया से बातचीत में रविवार को संजय राउत ने कहा कि अभी बिहार में चुनाव है तो सारा बजट का झुकाव उधर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का हर बजट जो होता है वह चुनाव के लिए होता है। चाहे राज्यों का चुनाव हो विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव, हर बजट एक इलेक्शन पैकेज होता है। बिहार में चुनाव है तो बजट का ज्यादा हिस्सा बिहार को जाएगा ना।
वहीं शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यम वर्ग 10 साल से मांग कर रही थी कि उन्हें राहत दी जाए और आज उनकी सुनवाई हुई है। उन्होंने यहां तक कहा कि यह 240 का पावर है कि अहंकारी सरकार को मजबूर कर दिया कि जनता की आवाज सुनी जाए। लोगों की आय बढ़ नहीं रही थी लेकिन खर्च लगातार बढ़ रहा था।
3000 रुपये ले लो, चुनाव आयोग घर आकर वोटिंग करवा देगा… AAP ने BJP पर लगाये आरोप
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का एक बार भी नाम तक नहीं आया। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा GST देने वाला राज्य है। हर साल महाराष्ट्र को वित्त मंत्री को याद दिलाना पड़ता है कि हम भी देश के एक राज्य हैं। जो जनता आपको 100 से ज्यादा सीट देती है उसका खामियाज़ा जनता को ही भुगतना पड़ रहा है। चुनाव हो गए वहां जीत दायर हो गई तो आप महाराष्ट्र का नाम तक नहीं लेते। देश की प्रगति और उन्नति में महाराष्ट्र का योगदान रहा है पर जब बजट में उनका ध्यान रखने की बात आती है तो उनको दरकिनार कर दिया जाता है।
बिहार के लिए हुई ये घोषणाएं
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। बजट में बिहार को लेकर कई तरह की घोषणाएं की गई हैं चाहे मखाना बोर्ड बनाने की बात हो या फिर नया ग्रीन एयरफील्ड बनाने की बात या फिर फूड प्रोसेसिंग इंस्टिट्यूट स्थापित करने का वादा, इसके अलावा पटना आईआईटी के विस्तार की भी घोषणा की गई है। बजट में बिहार का जिक्र बार-बार आने पर विपक्ष इसे चुनाव से जोड़कर देख रहा है।