मुंबई : INDIA गठबंधन में टूट की खबरों पर शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन को मजबूत होना चाहिए। उमर अब्दुल्ला ने जो बात कही कि INDIA गठबंधन लोकसभा के लिए बना था, मैं ऐसा नहीं मानता हूं। यह गठबंधन जरूर लोकसभा के लिए बना था और हम अच्छे से लड़े भी हालांकि उसके बाद INDIA गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह जिम्मेदारी गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में होने के कारण कांग्रेस की है। आने वाले दिनों में अगर INDIA गठबंधन को बचाना है या उसे ताकतवर बनाना है तो सबसे पहले संवाद होना जरूरी है।
इंडी गठबंधन बरकरार है… अखिलेश यादव ने तेजस्वी और उमर अब्दुल्ला से अलग दिया बयान
उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है। उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता सभी का ये कहना है कि INDIA गठबंधन का कोई वजूद नहीं रहा। लोगों के मन में अगर ऐसी भावना आती है तो इसके लिए सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार है। समन्वय नहीं है, चर्चा नहीं है। इसका मतलब INDIA गठबंधन में सब ठीक है या नहीं इसे लेकर लोगों के मन में शंका है। अगर एक बार ये गठबंधन टूट गया तो फिर वापस INDIA गठबंधन नहीं बनेगा।
इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल इसलिए उठने लगे हैं कि दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है, जबकि इंडिया गठबंधन की सहयोगी टीएमसी और शिवसेना-यूबीटी ने आप को समर्थन देने का फैसला किया है।
उधर, महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव महा विकास अघाड़ी के घटक दल अलग-अलग लड़ने जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में एमवीए की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच, संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे सभी से कार्यकर्ताओं से बात करते हैं। कार्यकर्ताओं के मन की इच्छा है कि हम अकेले लड़ें इसलिए हमने कहा कि लोकल बॉडी चुनाव अकेले लड़ेंगे।