अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर हुई याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई नहीं करेगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की गई थी। लेकिन मंगलवार को सुनवाई में स्पष्ट हो गया कि आगे की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में नहीं होगी।
दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में Agneepath Yojna के खिलाफ तीन याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। Justice DY Chandrachud ने सुप्रीम कोर्ट के पास लंबित तीनों याचिकाओं को Delhi Highcourt में सुनवाई के लिए ट्रांसफर कर दिया। वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा देश के अलग अलग हाई कोर्ट्स में इस मामले को लेकर दायर याचिकाओं को दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की गई। इस अपील पर Justice DY Chandrachud ने कहा कि ट्रांसफर पिटीशन दायर कीजिए, हम हाईकोर्ट को सभी याचिकाएं सुनवाई करने को भेज देंगे।