[Team Insider]: पश्चिम बंगाल में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने 13 किलो हेरोइन जब्त किया है। इसकी कीमत 65 करोड़ रुपए है। मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनके पास से 20.10 लाख कैश बरामद हुआ है। पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने गुप्त जानकारी पर तीन दिनों तक ऑपरेशन चलाकर सोमवार को ड्रग्स बनाने व इसकी सप्लाई से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें पूर्व बर्धमान जिले के बर्धवान सदर थाना अंतर्गत श्री पल्ली निवासी बाबर मंडल और राहुल मंडल हैं। बाबर और राहुल पिता-पुत्र हैं। शेष चार में से दो को मणिपुर व अन्य दो को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है।
गोलीबाड़ी से पकड़े गए युवक से मिला सुराग
एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र से ड्रग्स के साथ एक युवक को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ में पता चला कि विभिन्न तरह का ड्रग्स बनाने व इसकी सप्लाई से जुड़ा एक अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा है। यह गिरोह मणिपुर से ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल लेकर पूर्व बर्धवान जिले के श्री पल्ली में लाता है। वहां बेहतर क्वालिटी की हेरोइन बनाने में एक्सपर्ट बाबर मंडल की मदद से हाई क्वालिटी की हेरोइन तैयार की जाती थी। यहां बने हेरोइन को कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ ओडिशा में सप्लाई किया जाता है। यह जानकारी मिलने पर एसटीएफ टीम ने गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ा।
बाबर मंडल के घर से हेरोइन होती थी सप्लाई
सूत्रों ने बताया कि बाबर मंडल के ठिकाने से हेरोइन तैयार करने में इस्तेमाल काफी कच्चा माल भी जब्त किया गया है। नोट गिनने की मशीन, हेरोइन वजन करने की मशीन व हेरोइन भरे पैकेटों को सील करने की मशीन जब्त हुई है। गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: Banka: 10 लाख की शराब जब्त, तस्करी का नायाब तरीका नहीं आया काम