औरंगाबाद जिले के पचरुखिया जंगल में देर रात नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इसमें कोबरा बटालियन के कमांडेंट और हेड कांस्टेबल जख्मी हो गए हैं। दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह जंगल गया और औरंगाबाद की सीमा पर है। गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने ब्लास्ट की पुष्टी की है।
घायल सुरक्षाबल को बचाने के लिए ब्लड डोनेशन की अपील
ब्लास्ट के शिकार सुरक्षाबलों का काफी ज्यादा खून बह गया है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं से ब्लड डोनेशन की अपील की जा रही है। मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में सक्रिय माओवादियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन टीम पर यह हमला हुआ है। औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। इसकी सूचना मिलने पर सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त ऑपरेशन टीम पचरुखिया जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, जिस दौरान एक-एक कर नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया। इसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विभोर कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह घायल हो गए हैं।