प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में आएंगे। यहां के दुर्गाडीह मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए सभी एनडीए के नेता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल औरंगाबाद पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। चार जिले का कार्यक्रम खत्म करके आज हम पांचवा जिला खत्म कर रहे हैं। हर जिले में कार्यकर्ताओं में उत्साह है। आम जनता में उत्साह है, लोग जाने के लिए तैयार हैं। विक्रमगंज के सारे संसाधनों की व्यवस्था कर लाखों लोग विक्रमगंज की ऐतिहासिक सभा में पहुंचेंगे। विक्रमगंज की सभा ऐतिहासिक सभा होगी।

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर कहा कि NDA की जो चट्टानी एकता है वह आपको दिखाई दे रही होगी। महागठबंधन में जब राहुल गांधी चलते हैं तो तेजस्वी यादव भाग जाते हैं। जनता इस बात को पहचान रही है कि NDA का यही गठबंधन इस देश और इस राज्य को चला सकता है। लाखों लोग उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की) सभा में आएंगे।

वहीं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन कल पटना में हो रहा है और साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का कल उद्घाटन भी होने जा रहा है। यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास को लेकर कितने गंभीर हैं। NDA सरकार आने वाले समय में बिहार को विकास के पथ पर और आगे ले जाना चाहती है।

इधर, पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार आए तो सिर्फ ये सोचकर न आए कि वह यहां चुनाव के लिए बस आ रहे हैं, यहां आकर वह चुनावी घोषणा करके न जाए क्योंकि बिहार की जनता इससे उम्मीद से न उम्मीद हो जाएगी। पहले भी उन्होंने कई घोषणाएं और वादे किये हैं, जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।