बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल देखी जा रही है। जेडीयू और भाजपा ने अपने-अपने हिस्से की सीटों का बंटवारा कर लिया है, लेकिन कुछ सीटों पर एडजस्टमेंट को लेकर दोनों दलों में हल्की नाराजगी देखी जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव अनुमति मिलने पर ही की जा सकती है सभा, नवादा में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद एनडीए में सीटों का फार्मूला तय कर दिया गया है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार संजय कुमार झा के आवास पर भाजपा और जेडीयू के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन उपस्थित हैं। वहीं, जेडीयू की तरफ से बैठक में संजय कुमार झा और विजय कुमार चौधरी मौजूद हैं।
बैठक के बाद आज शाम भाजपा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम और सीटों का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। यही कारण है कि इस बैठक को दोनों दलों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






















