आज एनडीए विधायक दल के नेता का चयन होगा। कल (20 नवम्बर) नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की शपथ (Nitish Kumar CM Shapath) लेनी है। साथ ही कुछ अन्य नेता उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ लेंगे। आज शाम तक गृह मंत्री अमित शाह पटना आएंगे। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पहले ही पटना पहुंच चुके हैं। आज ही नीतीश कुमार राजभवन जाकर इस्तीफा भी सौंपेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक है। सभी अपना नेता चुनेंगे। फिर दोपहर 3:30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA का नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह बहुत उत्सव के माहौल में मनाया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के 2 लाख से ज़्यादा मतदाता भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।
बिहार में भाजपा के विधायक दल का नेता कौन ? UP और राजस्थान के मंत्री करेंगे तय
वहीं JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक है, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। कल गांधी मैदान में 11:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे देश में उत्साह है।






















