बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई को लेकर चल रही चर्चाओं पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुहर लगा दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे और उनके नेतृत्व में 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : आरक्षण चोर, आदमखोर… तेजस्वी यादव तो ऐसे बरसे, भाजपा पर आरोपों की बाढ़
नीतीश कुमार के बेटे ने क्या कहा था?
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई थी। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को ही एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा बनाना चाहिए। इस बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि क्या भाजपा इस पर सहमत होगी या नहीं? लेकिन शाहनवाज हुसैन के बयान ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
BJP ने दिया ‘स्पष्ट संदेश’
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने साफ शब्दों में कहा—
“जो कुछ कहा गया है, वह वही बात है जो हम पहले से कहते आ रहे हैं – कि हम बिहार में चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे, नीतीश कुमार के नेतृत्व में। हमारे वरिष्ठ नेता, राज्य और केंद्रीय नेतृत्व भी यही कह चुके हैं। बिहार में हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी और हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे। विपक्ष बेवजह विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहा है।”
पीएम मोदी भी मानते हैं ‘लाड़ला मुख्यमंत्री’
शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नीतीश कुमार को ‘लाड़ला मुख्यमंत्री’ कहते हैं और उनके प्रति गहरी आत्मीयता रखते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि “नीतीश कुमार बिहार के सबसे अनुभवी नेता हैं और उनके नेतृत्व में राज्य ने तरक्की की है। ऐसे में कोई संदेह नहीं कि बिहार में हम उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे।”
पिछले कुछ समय से यह चर्चा जोरों पर थी कि भाजपा और जदयू (JDU) के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद हो सकते हैं। लेकिन भाजपा के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी नीतीश कुमार को ही अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाएगी।