बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण के मतदान को महज 12 दिनों में ही सहरसा जिले में चुनावी सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई हैं। 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के वोटिंग से ठीक पहले, एनडीए ने महिषी प्रखंड के नवहट्टा उच्च विद्यालय मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी गुंजेश्वर साह के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जनाई को संबोधित किया।
तेजप्रताप यादव का तेजस्वी पर तीखा प्रहार: “तेजस्वी जननायक नहीं, पिता के बल पर राजनीति में हैं
दोनों नेताओं ने सहरसा विधानसभा सीट पर गुंजेश्वर साह की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से भावुक अपील की, साथ ही विपक्षी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों और शहरी मतदाताओं ने नेताओं के भाषणों पर खूब तालियां बजाईं। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। सहरसा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में सड़क, बिजली और रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।
। लेकिन लालू-तेजस्वी की महागठबंधन सरकार आने पर फिर वही जंगलराज लौट आएगा, जहां अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला होगा।” उन्होंने गुंजेश्वर साह को “सहरसा का सच्चा सेवक” बताते हुए कहा कि उनकी जीत से ही क्षेत्र का चहुमुखी विकास संभव है। इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने अपने विशेष अंदाज में विपक्ष पर प्रहार किया। उन्होंने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा, “लालू जी अब जेल की हवा खा चुके हैं, लेकिन उनकी राजनीति अभी भी भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत करने पर तुली है। तेजस्वी बाबू तो सिर्फ वादे करते हैं, काम कुछ नहीं। हमारा एनडीए असल काम कर रहा है – चाहे वह महादलितों के उत्थान का हो या फिर पूरे बिहार के विकास का।” मांझी ने अपनी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के एनडीए के साथ गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि सहरसा में गुंजेश्वर साह की उम्मीदवारी दलित-महादलित वोट बैंक को मजबूत करेगी।






















