Bihar Voter List Revision : बिहार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के दौरान घर-घर जाकर किए गए सर्वेक्षण में बड़ा मामला सामने आया है। बूथ स्तर के अधिकारियों को नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से बड़ी संख्या में लोग मिले हैं। 1 अगस्त 2025 के बाद उचित जाँच के बाद, 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली अंतिम सूची में उनके नाम शामिल नहीं किए जाएँगे।
Bihar News: 80% से अधिक वोटर लिस्ट रिवीजन पूरा, शहरी मतदाताओं में रफ्तार धीमी
आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार सर्वे में पता चला है कि इन लोगों ने आधार कार्ड , डोमिसाइल सर्टिफिकेट और राशन कार्ड जैसी सभी तरह के पहचान पत्र बनवाए हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि 1 अगस्त से 30 अगस्त के बीच ऐसे सभी लोगों की पड़ताल की जाएगी और अगर जांच में ये सही पाया गया तो उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
Bihar News : CM नीतीश का बड़ा ऐलान.. बिहार में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
आपको बता दें कि बिहार में आयोग के इस विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मामला कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद चुनाव आयोग को बड़ी राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि बिहार में वोटर लिस्ट के सर्वे का काम जारी रहेगा। कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग से एक हफ्ते में जवाब मांगा। 28 जुलाई को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी।