जमालपुर से भागलपुर तक तीसरी रेल लाइन बिछाए जाने का रास्ता साफ हो गया है, अब 53 किलोमीटर तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन पर 1094 करोड़ खर्च किए जाएंगे। रेल मंत्रालय ने इसे हरी झंडी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने भी इस महत्वपूर्ण योजना पर मुहर लगा दिया है। दरअसल भागलपुर -जमालपुर रेलखंड पर तीसरी लाइन होने से न सिर्फ ट्रेनों की गति बढ़ेगी, बल्कि कई महत्वपूर्ण गाड़ियां भी चलेंगी। इससे मालगाड़ियों की लोडिंग-अनलोडिंग जैसी समस्या दूर होगी और तीसरी लाइन से राजस्व भी बढ़ेगा।
कहा जा रहा है कि इस नई परियोजना पर काम नए साल से शुरू हो जाएगा, जमालपुर से भागलपुर के बीच वर्तमान में दोहरी लाइन है और दो सुरंग भी हैं। तीसरी लाइन बिछाई जाने के साथ एक और रेलवे सुरंग का भी निर्माण होगा। अभी ठंड हो या गर्मी या फिर बरसात, ट्रेनों के लेट लतीफी हो जाती हैं, तीसरी लाइन बनने से ये दिक्कत नहीं आएगी। रेलवे इस नई रेल लाइन का इस्तेमाल राजधानी माल गाड़ियों और सुपर फास्ट ट्रेनों के लिए किया जाएगा।
तीसरी लाइन होने से जमालपुर से भागलपुर के बीच ट्रेनों की स्पीड बरकरार होने के साथ नई ट्रेन के परिचालन की संभावना बढ़ जाएगी और भागलपुर जमालपुर रेलखंड के यात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी। सर्वे का काम पूरा कर कर डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है।