राजधानी पटना के खुसरुपुर में दलित महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नीतीश सरकार को नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने नीतीश सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। आयोग ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और इसे महिला के मानवाधिकार हनन का मामला बताया है। बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इसे लेकर नोटिस जारी करते हुए चार हफ्ते में जानकारी मांगी है। उधर खुशरूपुर कांड में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि 4 अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।
1500 रुपये के लिए महिला से किया गया था अमानवीय व्यवहार
बता दें कि महज 1500 रुपये के लिए एक दलित महिला के साथ कुछ दबंगों ने अमानवीय व्यवहार किया गया था। महिला को नग्न कर के पीटा गया था और उसे पेशाब भी पिलाया गया था। इस घटना के बाद महिला ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया था। बिहार की राजनीति भी इस मामले को लेकर गर्म हो गई थी। विपक्ष के नेता बिहार सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे थे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।`
बता दें कि महज 1500 रुपये के लिए एक दलित महिला के साथ कुछ दबंगों ने अमानवीय व्यवहार किया गया था। महिला को नग्न कर के पीटा गया था और उसे पेशाब भी पिलाया गया था। इस घटना के बाद महिला ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया था। बिहार की राजनीति भी इस मामले को लेकर गर्म हो गई थी। विपक्ष के नेता बिहार सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे थे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।