बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव के एक ऑफर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि “जो भी है, जनता के दरबार में चलते हैं। वही तय करेगी कि आगे क्या करना है। जनता देखेगी, फैसला करेगी।” तेजप्रताप यादव ने हाल ही में एक बयान में इशारा किया था कि निशांत कुमार को RJD में शामिल होने का ऑफर दिया जा सकता है। लेकिन निशांत ने बिना लाग-लपेट के यह संदेश दे दिया कि सत्ता का असली मालिक जनता ही है।
यह भी पढ़ें : Land For Job केस में लालू फैमिली को बड़ा झटका.. RJD चीफ समेत सभी आरोपियों को समन जारी
सक्रिय और चुनावी राजनीति में निशांत के उतरने की चर्चा के बीच उन्होंने अब नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम बनाने के लिए बैटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अपने पिता नीतीश कुमार के कामों को गिनाते हुए कहा कि “पिछली बार जनता ने 43 सीटें दी थीं, लेकिन उसके बाद भी विकास कार्य लगातार जारी रहा। इस बार जनता इससे भी ज्यादा सीटें देगी।”
निशांत कुमार ने एक और महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि “NDA को नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहिए।” यह बयान अपने आप में कई राजनीतिक समीकरणों को हिला सकता है। जहां एक ओर जदयू और भाजपा के गठबंधन की गहराई को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, वहीं निशांत ने यह साफ कर दिया कि अगर NDA को बिहार में मजबूती चाहिए, तो उन्हें नीतीश कुमार को बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करना होगा।
मंगलवार को निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार के साथ स्मृति पार्क पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी दिवंगत मां मंजू सिन्हा की जयंती पर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम से लौटते वक्त ही पत्रकारों ने उनसे तेजप्रताप यादव के ऑफर पर प्रतिक्रिया मांगी और उन्होंने तीखा जवाब दे दिया।