Nitish Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर लगी मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 10:30 बजे से चल रही थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। चुनावी साल में एक बार फिर से कैबिनेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे।
प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को लेंगे सेवानिवृत्ति
औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा। कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई है जबकि संख्या की संगणक के 534 पर कृषि संख्या की अनुदेशक की 178 पदों की मंजूरी दी गई है। कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि अधीनस्थ सेवा कोटी पांच पौधा संरक्षण नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है।
मानदेय के फैसले पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में 238000 रसोईयों का मानदेय दोगुना करने का फैसला लिया है। अब इसे आज कैबिनेट में भी स्वीकृति दे दी गई है। अब उन्हें 1650 की बजाय 3300 रुपये मिलेंगे।
फिजिकल टीचर को बड़ी सौगात
इसी तरह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में तैनात रात्रि प्रहरी और फिजिकल टीचर का मानदेय भी दोगुना किया गया है, उसकी भी स्वीकृति कैबिनेट में आज दे दी गई है। फिजिकल टीचर का मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 किया गया है। वहीं रात्रि प्रहरी का मानदेय पहले 5 हजार था, जिसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है।







