Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज (शुक्रवार, 25 जुलाई) को आखिरी दिन है। विधानसभा और विधान परिषद, दोनों ही सदनों में बीते 4 दिनों से वोटर लिस्ट रिवीजन पर हंगामा हो रहा है। विपक्ष आज भी सदन में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का जमकर विरोध करने के मूड में है। राजद के विधायक काले कपड़े पहुंच कर विधानसभा पहुंचे हैं।

वहीं जदयू और भाजपा के विधायक हेलमेट पहकर विधानसभा पहुंचे हैं। सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के विधायकों का आरोप है कि विपक्षी दल राजद के सदस्य सदन में जंगलराज कायम करना चाहते हैं। हमें जनता की सेवा करनी है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर आए हैं। सदन के अंदर विपक्ष के हंगामे को देखकर नीतीश कुमार गुस्से में खड़े हो गए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों के काले कपड़े पहनकर सदन आने पर मजाक उड़ाया।
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव की गाड़ी ने सम्राट चौधरी के गाड़ी को मारी टक्कर !
उन्होंने कहा कि यह सब एक ही तरह का कपड़ा पहने हुए है। एक बात तो क्लियर कट हो गया। हम रोज देख रहे हैं कि एक ही तरह का कपड़ा पहन कर आ रहा है। सब अलग-अलग पार्टी वाले लोग एक ही तरह का कपड़ा पहने हुए है। सब उल्टा पुल्टा कर रहा है। आपलोगों को मालूम है सरकार ने कितना काम किया है, चारों तरफ लोगों को फायदा हो रहा है। हर तरह से काम किया गया है। ऐसा ही कपड़ा पहन लो तो यही हाल होगा। अभी लोग यही कर रहा है। पहले एक दो दिन हंगामा होता था बाकी सब दिन काम होता था।

प्रश्नकाल की शुरूआत जैसे ही हुई राजद-कांग्रेस और वामदल के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। विपक्षी सदस्य टेबल पलटने लगे, इस विस अध्यक्ष ने कहा कि टेबल मत पलटिए,इसके बाद भी हंगामा नहीं रूका तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

बता दें कि बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज पांचवा और आखिरी दिन है। पिछले चार दिनों से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच मारपीट की नौबत आ गई थी।