लोकसभा में गुरुवार तड़के वक्फ़ संशोधन विधेयक 2024 के पास होने के बाद बिहार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बगावत दिखने लगी है। गुरुवार को पार्टी के मुस्लिम विधायक और वरिष्ठ नेता डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लोकसभा में पार्टी के कदम का विरोध किया था। उन्होंने पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है और वक्फ मामले में पार्टी फैसले का विरोध किया है।
जो सरकार नमाज़ नहीं पढ़ने दे रही.. वक्फ़ बिल को लेकर बोले कन्हैया- सड़क पर करेंगे आंदोलन
अंसारी ने नीतीश को भेजे पत्र में लिखा, “हम जैसे लाखों-करोड़ों भारतीय मुसलमानों का विश्वास अटूट था कि आप विशुद्ध रूप से सेकुलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यकीन टूट चुका है। वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर जदयू के स्टैंड से हम जैसे लाखों करोड़ों समर्पित भारतीय मुसलमानों एवं कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है। ललन सिंह ने जिस अंदाज में वकतव्य दिया, उससे सभी आहत हैं।

उन्होंने आगे लिखा है कि वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरूद्ध है। हम किसी भी सूरत में इसे स्वीकार नहीं कर सकते। यह बिल संविधान की कई मौलिक अधिकारों का हनन करता है। इस बिल के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को जलील व रुसवा किया जा रहा है। साथ ही साथ यह बिल पसमांदा विरोधी भी है। जिसका एहसास न आपको है और न आपकी पार्टी को है। मुझे अफसोस हो रहा है कि अपनी जिंदगी के कई वर्ष पार्टी को दिया।
जेडीयू अब भाजपा हो गई है.. वक्फ़ बिल पर बोले तेजस्वी यादव, लालू के हेल्थ की भी दी जानकारी
उन्होंने लिखा है कि मैं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों से स्वेच्छा से त्याग रहा हूं। कासिम अंसारी ढाका विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्वी चंपारण के सह जिला प्रवक्ता के पद पर थे। उन्होंने इस्तीफे की एक कॉपी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और एक कॉपी पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष मंजू देवी को भेजा है।
बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी और जदयू पर बरसे कांग्रेस नेता.. पुलिस भी सुरक्षित नहीं
बता दें कि वक्फ बिल को लेकर जेडीयू के स्टैंड के बाद से पार्टी के मुस्लिम नेता असहज महसूस कर रहे हैं। विधान पार्षद गुलाम गौस, खालिद अनवर, पूर्व सांसद और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सलीम परवेज, पूर्व सांसद अशफाक करीम और अशफाक अहमद भी इसका विरोध कर रहे हैं।