बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। एक तरफ वे लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ लगतार बैठकें कर रहें तो दूसरी ओर पुराने सचिवालय में सुबह-सुबह पहुंचकर अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लेने लगते। कभी वह अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच कर औचक निरीक्षण करने लगते हैं। एक फिर आज सुबह में पार्टी कार्यालय पहुंच गए। पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के चैंबर में बैठकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। नीतीश कुमार के अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचे से कार्यकर्ता भी काफी खुश नजर आए। इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री अपने पैतृक घर बख्तियारपुर पहुंचे।
राबड़ी और तेजस्वी यादव से बातचीत की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय से निकलकर पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। नीतीश कुमार पार्टी दफ्तर से निकल कर सीधा राबड़ी आवास पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात लालू यादव से तो नहीं हुई, लेकिन नीतीश ने राबड़ी और तेजस्वी यादव से बातचीत किया। रविवार यानी छुट्टी का दिन होने के बाद भी लगातार एक्शन में हैं। दरअसल, आज छुट्टी का दिन है और कोई बहुत बड़ा सरकारी कामकाज नहीं है। ऐसे में आज अहले सुबह सीएम नीतीश कुमार पैतृक घर बख्तियारपुर पहुंचे, फिर वहां से जेडीयू दफ्तर और उसके बाद वो सीधा राबड़ी आवास पहुंच गए।
पार्टी नेताओं से मुलाकात का दौर जारी
आपको बता दें सोमवार को भी नीतीश कुमार का पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात का दौर जारी रहेगा। कल वो जदयू के विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके लिए पार्टी के 243 नेताओं को आमंत्रण भेजा चुका है। पार्टी नेताओं से मुलाकात का सिलसिला बीते महीने से जारी है। जब नीतीश ने पहले पार्टी विधायकों, विधानस परिषद के सदस्यों और फिर पार्टी के सांसदों से वन टू वन बातचीत की थी। सभी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। शनिवार को हुई बैठक में सीएम नीतीश ने पार्टी पदाधिकारियों को संदेश दिया कि मजबूती के साथ हमें लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ना है, और इंडिया गठबंधन के घटक दलों से बेहतर समन्वय बनाकर चलना है। साथ ही प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश प्रवक्ताओं को सरकार और पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का टास्क दिया है।