बजट सत्र के अंतिम दिन बिहार विधान परिषद में आज फोटो सेशन का आयोजन किया गया। इस फोटो सेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ सभी बड़े नेता मौजूद थे लेकिन इस फोटो सेशन में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक वीडियो सामने आ गया जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान जब बहुत देर तक वो हाथ जोड़े रहे तो बगल में बैठे मंत्री विजेंद्र यादव ने उनके हाथ को रोका और सीधे नीचे कर दिया और यह वीडियो वायरल हो गया।
बिहार विधानमंडल बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.. जानिए 18 दिनों में क्या-क्या हुआ
इससे पहले कल जब विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ग्रुप फोटो खींची जा रही थी तब भी नीतीश कुमार हाथ हिलाकर मीडिया का अभिवादन कर रहे थे। तब उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उन्हें धीरे से हाथ रखकर मना किया। अब आरजेडी ने वीडियो शेयर करने के साथ ही नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

आरडेडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मिनट तक बेवजह हाथ जोड़े बैठे रहे, भूल गए कि हाथ अब नीचे भी करने हैं। खिसिया कर तैश में आकर उनके मंत्री ने CM के जुड़े हाथों पर झटके से अपना हाथ मारा और CM के हाथ नीचे किए या गिराए। अब क्या ही कहा जाए? कभी अधिकारी उनके हाथ नीचे करते हैं तो कभी मंत्री तो कभी संतरी! क्या अब कुछ और देखना या सुनना बाकी रह गया है? अब नीतीश जी के मानसिक स्वास्थ्य के कारण उनका महत्व एक मुखोटे से अधिक का नहीं रह गया है!

बताते चलें कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन आज सभी एमएलसी की ग्रुप फोटोग्राफी हो रही थी। इसी दौरान सीएम नीतीश ने हाथ जोड़कर फोटोग्राफरों का अभिवादन करना शुरू कर दिया। वे कुछ देर तक लगातार हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे। फोटोग्राफर भी उनसे हाथ नीचे करने को कह रहे थे। इसी दौरान उनके बगल में बैठे मंत्री विजेंद्र यादव ने उनके हाथ को नीचे कराया। यह फोटग्राफी विधानपरिषद के बाहर हुई थी।