पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तीन जुलाई को बापू सभागार में आयोजित समारोह के दौरान नवनियुक्त करीब 10 हजार सर्वेकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। सभी नवनियुक्त सर्वेकर्मियों को इस समारोह में बुलाया जा रहा है नियुक्ति के तुरंत बाद राज्य में सर्वे का काम शुरू हो जायेगा। इन सभी सर्वे कर्मियों का कंप्यूटर के जरिए जिला आवंटन कर दिया गया है। सभी पुरुष अभ्यर्थियों का पदस्थापन गृह जिला से इतर के प्रमंडल में, जबकि महिला का दूसरे जिला में किया गया है।
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
पटना के बापू सभागार में आयोजित होनेवाले राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिया जायेगा। इस बात की जानकारी बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने दी है जानकारी।