आज पटना स्थित होटल मौर्य में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा आयोजित मिलन समारोह में समस्तीपुर के सरायरंजन के समाजसेवी कुणाल सिंह अपने समर्थकों के साथ वीआईपी में शामिल हुए। वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया। कहा कि आपके शामिल होने से पिछड़े और वंचित समाज की आवाज को और मजबूती मिलेगी।

मीडिया को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी किसी एक जाति या धर्म की नहीं है, बल्कि यह सभी जातियों और धर्मों के लोगों का साझा मंच है। हमारे संगठन में हर वर्ग, हर समुदाय के लोग जुड़े हुए हैं यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारा उद्देश्य एक समावेशी और न्यायसंगत समाज की स्थापना करना है, जहां सबको बराबरी का हक मिले और किसी के साथ भेदभाव न हो।
प्रशांत किशोर का बस्ता उठाएंगे यू-ट्यूबर मनीष कश्यप.. 7 जुलाई को जन सुराज में होंगे शामिल
वहीं उन्होंने जदयू कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर कहा कि जदयू समाप्त हो चुकी है। अब यह पार्टी सिर्फ नाम की बची है। भाजपा का उस पर कब्जा हो गया है। उन्होंने कहा कि जो बचा है वह भी चुनाव के बाद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा नीतीश कुमार के सपनों को कुचलने के काम करेगी।उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक न्याय को मजबूती देने के लिए वीआईपी के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।