मुज़फ़्फ़रपुर के कांटी थाना हाजत में संदिग्ध परिस्थिति में बाइक चोरी के आरोपी की मौत के बाद राजनीति तेज है। राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस हैवानियत की सभी हदें पार कर चुकी है। और निर्लज्जता और थेथरई की सभी हदें पार चुकी है BJP-नीतीश सरकार। मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में शिवम झा को बाइक चोरी के इल्जाम में हाजत में बंद किया गया और चंद घंटे बाद शिवम की लाश इस अवस्था में मिली।

मामला कांटी थाना क्षेत्र का है जहां एक बाइक चोरी के संदेह मे पुलिस ने कलवारी गांव के शिवम नामक लड़के और उसके कुछ साथियों को उठाया था। पिछले दो दिनों से तमाम संदिग्धों से कांटी थाना में पूछताछ चल रही थी। बुधवार की रात कांटी थाना के हाजत में ही शिवम कुमार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शिवम के मौत की खबर मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समूह थाना परिसर में जुट गया।

मृतक के परिजन पुलिस पिटाई से हत्या का आरोप लगा रहे हैं वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। एक वीडियो में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता यह कहते हुए दिख रहे हैं कि मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था। पूरे मामले पर टेलीफिनिक बातचीत में जिलाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर सुब्रत सेन ने बताया कि घटनास्थल पर एसएसपी और अन्य अधिकारी पहुँच चुके हैं। एनएचआरसी को रिपोर्ट भेज रहे हैं, डिस्ट्रिक्ट जज को एसएसपी ने जांच के लिये सूचना दे दी है।
JDU का NDA में लौटना मोदी की ‘मोहब्बत’ नहीं, कांग्रेस की ‘नफरत’ का नतीजा!

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि रात करीब 3 : 30 बजे रात्रि में शिवम झा ने आत्महत्या की है। सीसीटीवी देखने से जो प्रतीत हुआ है उसमें ओडी प्रभारी, ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही और थानाध्यक्ष की लापरवाही है। हमलोगों ने तीनों को सस्पेंड किया है। इस मामले में जो एनएचआरसी का गाइडलाइंस है उसका पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। ज्यूडिशियल जांच होगी और सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इनकी गिरफ्तारी चार तारीख को हुई थी और इनपर पूर्व से भी मुकदमा दर्ज है। इनका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के तीन सदस्यीय टीम के द्वारा किया जाएगा।