बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में नगर निकायों का राज्यस्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जहां सीएम नीतीश कुमार के मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में अलग-अलग योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी ली गयी। इस दौरान बैठक में विभागीय सचिव अभय सिंह, अपर सचिव वर्षा सिंह, आवास बोर्ड एमडी राजीव श्रीवास्तव, पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर समेत कई नगर आयुक्त और अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं, अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि आप सभी को सबसे पहले सरकार की पॉलिसी को ढंग से समझना होगा। पब्लिक इंटरेक्शन के जरिए समस्या का बेहतर समाधान निकालना होगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जनता के बीच बेहतर तरीके से पहुंचे इसपर काम करना होगा। टीम स्पिरिट और लीडरशीप क्वालिटी की मदद से हर योजना को ससमय पूरा करने पर जोड़ देना होगा। यह सभी कार्य तभी हो पाएंगे जब आप काम में पारदर्शिता रखेंगे। आप सभी को निर्णय और निस्पादन की नीति को अपनाने की जरूरत है।
उन्होंने अधिकारियों को स्ख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को हफ्ते में एक दिन योजनाओं का स्पॉट विजिट करना होगा। हमारा उद्देश्य सभी नगर निकायों की स्थिति को ओर मजबूत करना है।
माननीय मंत्री ने कहा कि अभी के समय में प्रधानमंत्री आवास योजना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए आप सभी संबंधित अधिकारी मोनिटिरिंग कर सत्यापन के काम को बेहतर तरीके से करें। साथ ही स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूरक करने के लिए लगातार स्पॉट विजिट भी करते रहना होगा। जिलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो पाए इस पर भी लगातार मोनिटिरंग करना होगा। साथ ही स्म्राट अशोक भवन, सम्रग विकास योजना, जल जीवन हरियाली योजना, मोक्षधाम योजना समेत अन्य अहम योजना ससमय पूरा हो इसका विशेष ध्यान रखना होगा। इसके अलावा जितने भी जगह पब्लिक टॉयलेट का निर्माण किया गया है, उसका मेंटेनेंस भी लगातार करते रहना होगा।
आगे माननीय मंत्री जी ने कहा कि हमारे साथ-साथ आपके हाथों में भी सरकार की जवाबदेही होती है, इसलिए अपने काम को जिम्मेदारी के साथ करें। किसी भी समस्या को बीच में छोड़ने वाली आदत को बदलें। हम सभी को हर समय विभाग की गरिमा बढ़ाने का कार्य करना होगा।
उल्लेखनीय हो कि इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे योजना, अमृत 2.0, स्ट्रोम वॉटर ड्रैनेज, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, जल जीवन हरियाली योजना, नली गली योजना समेत कई जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी ली गयी।