मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने का दबाव बढ़ता जा रहा। पहले जहां कुछ कार्यकर्ताओं ने बयान देकर निशांत को जदयू में शामिल होने की मांग उठाई थी, वहीं अब जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर सियासत में आने की पुकार लगाई जा रही है। जदयू कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े होर्डिग्स लगाए गए हैं जिस पर लिखा गया है बिहार करें पुकार आईये निशांत कुमार।
नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल… CM नीतीश के बेटे की राजनीति में एंट्री पर क्या बोले मांझी
जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस पोस्टर से साफ होता है की जदयू का एक धड़ा निशांत कुमार को जदयू में शामिल कर बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की बात कर रहा है। राजनीतिक पंडितों की माने तो जदयू चाहती है की कार्यकर्ताओं के दबाव के जरिए नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति की नई पिच पर जाए उतारा जाए और आने वाले दिनों में पिता के बागडोर को उनके हाथों में सौंपा जाए।
राजनीति में आएं, शादी भी करें.. नीतीश कुमार के बेटे को लेकर बोले तेजस्वी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की कयासबाजी को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है। निशांत के राजनीति में आने को लेकर केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी वकालत की। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि निशांत उनके भाई जैसे हैं, अगर वह राजनीति में आते हैं तो अच्छी बात है।