गोपाल सिंह हत्याकांड में एक शूटर की गिरफ्तारी और दूसरे की मुठभेड़ में मौत के बाद बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने इस कार्रवाई को सरकार की “सख्ती और स्पष्ट नीति” का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और दोषियों पर शिकंजा कसा।
“सरकार ने पुलिस को पूरी छूट दी है”
मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हत्याकांड में तत्काल और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया और जो अपराधी पुलिस पर गोली चला रहा था, वह एनकाउंटर में मारा गया। सरकार ने पुलिस को पूरी छूट दे रखी है, और पुलिस उसी के अनुसार काम कर रही है।”
बिहार में अपराधियों की ठोकाई शुरू.. पटना एनकाउंटर से मांझी खुश, तेजस्वी पर निशाना
हाल के दिनों में बिहार में लगातार हो रहे एनकाउंटर पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को पूरी स्वतंत्रता दी है। इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप या पैसों का मामला नहीं है। पुलिस को जैसा उचित लगता है, वह कार्रवाई कर रही है।
अरुण भारती को जवाब
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती द्वारा किए गए ट्वीट “बिहार लहूलुहान हो रहा है” पर मंत्री विजय चौधरी ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि सिर्फ बिहार लहूलुहान हो रहा है, अपराधी भी लहूलुहान हो रहे हैं। अब सरकार का रुख साफ है – अपराध बर्दाश्त नहीं होगा।”
बेटे के एनकाउंटर के बाद पहुंची मां.. बोली- मेरा बेटा कहां है… पुलिस पर बड़ा आरोप !
वहीं बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण अभियान पर विपक्षी महागठबंधन द्वारा किए गए चक्का जाम और उसमें राहुल गांधी की भागीदारी पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि अभी सभी राजनीतिक दलों को इस अभियान में साथ देना चाहिए। अगर कोई गड़बड़ी होगी, तो चुनाव आयोग उसे देखेगा। लेकिन यह जरूरी है कि गलत व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में न रहे।”