रांची: झारखंड में दो अक्टूबर को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने रांची एयरपोर्ट पर नो फ्लाईंग जोन घोषित किया है। इसके अंतर्गत बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि को ड्रोन, पैराग्लाईडिंग और हॉट एयर बैलून पूर्णतः वर्जित रहेंगे। बता दें अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, रांची द्वारा नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, रांची द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की गयी है। यह निषेधाज्ञा 02 अक्टूबर के प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगी। बताते चलें कि गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की ओर से परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हजारीबाग में इस कार्यक्रम का समापन होगा जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। साथ ही झारखंड को कई सौगात भी मिलने की उम्मीद है।