रांची: दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रिय चुनाव समिति की बैठक से लौटे अमर कुमार बाउरी मीडिया से मुखातिव हुए। उन्होने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि जल्द ही सीटों का फार्मूला तय हो जाएगा और इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चुनाव सह प्रभारी के द्वारा जो घोषणा की गई थी, उसी के अनुसार चुनाव घोषणा के 48 घंटे के अंदर एनडीए के सीटों का खुलासा हो जाएगा और प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी जाएगी। वहीं एनडीए के अंदर सीटों को लेकर जारी खींचतान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गठबंधन के अंदर कोई खींचतान नहीं है और बातचीत का दौर जारी है। बता दें चुनाव की घोषणा के बाद इंडिया गठबंधन के द्वारा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात सामने आई है। अमर से पूछे जाने पर कि एनडीए में नेतृत्व का चेहरा कौन होगा, इस सवाल का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारा चेहरा कमल होगा और हम उसी आधार पर चुनाव लड़ेंगे।
बुरे फंसे बॉलीवुड सेल्फी बॉय ओरी, वैष्णो देवी मंदिर के पास पी शराब जानें कौन-कौन सी लगी धाराएं
कटरा: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान उर्फ ओरी पर जम्मू-कश्मीर के कटरा (वैष्णो देवी) में शराब पीने के कारण उनके खिलाफ मामला...