बिहार में एनडीए सीटे हार रही है इसलिए प्रधानमंत्री बिहार में अपना सारा एफर्ट लग रहे हैं । VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के इस बयान पर बीजेपी नेता और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी बिहारी से इतना प्रेम करते है कि बिहारी दुकान पर लिट्टी चोखा खाने चले जाते हैं। लेकिन जो लोग यह कह रहे हैं ये लोग उसी गैंग के सदस्य हैं जो लोग कहते हैं कि भारत तेरे टुकड़े-टुकड़े होंगे, और यह लोग वही हैं जो पटना में बम ब्लास्ट करने में लगे हुए थे। इसलिए नरेंद्र मोदी जी को बिहार से प्रेम है पहले से भी बिहार आते रहे हैं और अब तो चुनाव है तो स्वाभाविक है कि बिहार आएंगे ही।
‘लालू जी के जालीदार टोपी में इतने छेद है कि कोई वोट उसमें नहीं टिकेगी’