दिल्ली में हुई नीति आयोग (NITI Ayog) की बैठक काफी हंगामेदार रही। विपक्ष के कई मुख्यमंत्रियों ने बैठक का विरोध किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नीति आयोग की बैठक को बीच में ही छोड़कर चली आईं। इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हुई कि क्या बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलने से नीतीश कुमार नाराज़ हैं? हालांकि बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा इस बैठक में पहुंचे थे। पीएम मोदी के साथ एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक से भी नीतीश कुमार नदारद रहे।
प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का 2 अक्टूबर को होगा गठन
इस बीच केंद्र में मंत्री चिराग पासवान ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर बड़ा ब्यान दिया और कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी की विशेष दर्जे की मांग जारी रहेगी और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा। दरअसल, चिराग पासवान बजट पर चर्चा को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे थे। चिराग पासवान से विशेष दर्जे की बिहार की डिमांड और नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने नीतीश कुमार के नाराज होने की खबरों को ख़ारिज किया और साफ़ किया कि नीतीश कुमार बीमार होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हुए।
बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन भुगतान की समय सीमा तय
इस दौरान चिराग पासवान ने विशेष दर्जे के बदले, बजट में बिहार को मिली विशेष तरजीह का जिक्र करते हुए इसे वक्त की जरूरत बताया। लेकिन साथ ही साथ ये साफ़ कर दिया की उनकी पार्टी और नीतीश कुमार की विशेष दर्जे वाली मांग जारी रहेगी। वहीं बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलने की वजह का जिक्र करते हुए चिराग पासवान ने इसका ठीकरा कांग्रेस की पहले की सरकारों पर फोड़ दिया और कहा कि विशेष दर्जे के प्रावधानों को पहले की सरकारों ने ही इस तरह का बना दिया था की किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सके।