रांची: अब सोशल साईट्स पर अपराध करने वालों की खैर नहीं। जी हां डिजिटल युग में सोशल साईट आम जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। एैसे में सोशल साईट का सदुपयोग से अधिक दुरूपयोग हो रहा है। इसे लेकर अब झारखंड की पुलिस गंभीर हो चुकी है। बता दें सोशल साइट्स पर अश्लील फ़ोटो डालने और वीडियो से छेड़छाड़ करने पर सीआईडी कार्रवाई करेगी। झारखंड में सोशल मीडिया साइट पर फर्जी आईडी बना कर ठगी, अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने के मामले सामने आए हैं। आम से लेकर खास तक इसके शिकार हुए हैं। कई बार तो सोशल साइट हैक करके अश्लील वीडियो वायरल कर ठगी भी की गई है। इन मामलों में पुलिसिया कार्रवाई भी हुई, आरोपियों को पकड़ा भी गया, लेकिन इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी वजह से झारखंड पुलिस ने यह कदम उठाया है। किसी के फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाकर सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल करने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं।
झारखंड में भी कई मासूम बच्चियों समेत कई वीआईपी के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कई के मामले थाने तक पहुंचे जिसमें गिरफ्तारियां भी हुईं लेकिन ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अब झारखंड सीआईडी को बड़ा टास्क दिया गया है। बताते चलें कि झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि किसी के अंतरंग पलों के वीडियो या फोटो या फोटो से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बना कर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाता है। डीजीपी के मुताबिक ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने सीआईडी को जिम्मेदारी दी है। डीजीपी के मुताबिक अगर सोशल मीडिया पर कोई गलत चीज पोस्ट की जाती है और सीआईडी को लगता है कि यह गलत है तो सीआईडी की ओर से तुरंत उस सोशल साइट को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस जारी करने के बाद भी अगर वह कंटेंट सोशल साइट से नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।