Odisha College Student Suicide: सोमवार को ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन स्वयं शासित यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न से मजबूर होकर आत्मदाह करने वाली छात्रा का निधन हो गया था। जिंदगी की जंग हार गई बालासोर की बेटी ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई न होने से खुद को आग लगाई थी। इस घटना पर अब सियायत भी हो रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, यह आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है।
Odisha College Student Suicide: छात्रा ने लिखा, HoD ने मांगे सेक्सुअल फेवर… मैं जी नहीं सकती
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया और उसे बार-बार अपमानित किया गया, जिनको उसकी रक्षा करनी चाहिए थी, वही उसे तोड़ते रहे।”

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा, और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया, ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है. मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं, और आप? खामोश बने बैठे हैं, देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए।”

राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि एक बात स्पष्ट अपनी बेटियों और बहनों से कह दें कि ये देश आपको सुरक्षा देने में नाकामयाब रह रहा है। कोई भी राज्य हो या सूबा हो। मुझे लगा था निर्भया मामले के बाद, इस देश की चेतना में कुछ ऐसा होगा जिससे हम नए सिरे से चीजों को परिभाषित करेंगे। सरकारों में, नागरिक समाज में एक प्रतिबद्धता होगी। उस प्रतीभा को क्षण-क्षण हमने खत्म होते देखा। मुजफ्फरपुर हो, बंगाल हो, ओडिशा हो या उत्तर प्रदेश, हर जगह जहां आपने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा टांग रखा है, वहां एक नया नारा लटका देना चाहिए कि ‘बेटियां माफ करना हम तुम्हें बचा नहीं पा रहे हैं।