देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं आज फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए है। जिसके मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के दाम में कुछ गिरावट आई है। वहीं बिहार में पेट्रोल के दामों में 4 पैसे और डीजल के दामों में 3 पैसे की गिरावट आई है। जिस कारण प्रदेश में आज पेट्रोल 118.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 102.91 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
ईंधन के दामों में आई गिरावट
बता दें कि बिहार में ईंधन की दाम अपने उच्चतम स्तर पर ही है। जिसके कारण आम आदमी को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं पटना में पेट्रोल के दामों में 88 पैसे और डीजल के दामों में 83 पैसे की गिरावट आई है. जिसके कारण आज पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं बिहार के कई जिलों में ईंधन की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है, तो साथ ही कुछ जिलों में राहत भी मिली है।
रोजाना अपडेट होते है तेल के दाम
गौरतलब हो कि भारत की तीन बड़े ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) हर दिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों को अपडेट करने का काम करती हैं। वहीं इन कंपनियों के अधिकारिक वेबसाइट से आप तेल के नए कीमतों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।