पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Diesel Prices) में बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिस कारण पिछले दश दिनों में नौवां ईंधन मूल्य बढ़ा। जिसके मुताबिक कुल वृद्धि 6.40 रुपये प्रति लीटर हो गई। पुरे भारत में दरों में वृद्धि हुई गई है और स्थानीय कराधान की घटनाओं के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दर हैं।
तेल की कीमत पहुंची सर्वोच्च स्तर
वहीं बिहार में तेल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। राज्य में बीते 10 दिन के अंदर पेट्रोल में 5.70 और डीजल के दाम में 5.52 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसका प्रभाव सीधा ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है। बता दें कि गुरूवार को पेट्रोल में 82 रुपये और डीजल में 79 रुपए की भारी उछाल सामने आई। बुधवार को पेट्रोल 112.85 था, जिसे बढ़कर 113.67 रुपए कर दिया गया। साथ ही डीजल 97.73 को बढ़कर 98.52 रुपए कर दिया गया। हालांकि पटना में पेट्रोल 111.68 रुपए और डीजल 96.68 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में इजाफा हुआ है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी
दरअसल भारत की तीन बड़े ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) हर दिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों को अपडेट करती हैं। जिससे आप नए कीमतों की जानकारी इन तेल कंपनियों की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।