दीपावली के पावन पर्व की चमक-दमक और खुशियों के बीच रोहतास जिले के सासाराम शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज चौक स्थित एक आभूषण दुकान पर देर रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस हमले में दुकान मालिक अशोक सोनी (40) और उनका 12 वर्षीय पुत्र राजवीर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर वाराणसी के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बिहार चुनाव से पीछे हटी हेमंत सोरेन की JMM.. RJD-कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाया
घटना मंगलवार तड़के करीब 3-4 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, मुबारकगंज मोहल्ले के निवासी अशोक सोनी अपनी दुकान ‘अशोक ज्वेलर्स’ पर परिवार के साथ दीपावली की पूजा-अर्चना में व्यस्त थे। दुकान बंद करने के बाद वे लक्ष्मी पूजन कर रहे थे, तभी बाहर से दो बुलेट मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 5-6 नकाबपोश बदमाश अचानक पहुंचे। अपराधियों ने दुकान के बाहर रुकते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली अशोक सोनी के सीने में लगी, जबकि शटर के नीचे से चली गोली उनके पुत्र राजवीर के पैर में धंस गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में भागने लगे, लेकिन अपराधी मौके का फायदा उठाकर आराम से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली, जहां से चार खोखे बरामद हुए। यह साफ करता है कि अपराधियों ने कम से कम चार राउंड फायरिंग की। सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अपराधियों की संख्या और हथियारों का विवरण स्पष्ट हो रहा है। इलाके में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाश तेज कर दी गई है।” पुलिस को शक है कि यह हमला लूट या पुरानी रंजिश के कारण हो सकता है, लेकिन फिलहाल कोई चोरी की पुष्टि नहीं हुई है।