गिरीडीह: गिरीडीह पुलिस को सीएससी संचालक से सड़क पर हुए लूटकांड में सफलता मिली है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा वहीं इस घटना में शामिल दूसरा आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। इसे पकड़ने के लिए भी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बता दें गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर फरार अपराधी को दबोचने में पुलिस जुट गयी है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार अपराधी के पास से एक बाइक भी बरामद किया है। बताया जा रह है कि बरामद किए गए इसी बाइक से दोनों नकाबपोश अपराधियों ने सरिया के केशवारी गांव के सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव को गोली मार कर उसके पास रखे 2 लाख 79 हजार लेकर फरार हो गये थे।
इस घटना के संज्ञान में आते ही तुरंत बाद सरिया और बगोदर पुलिस के साथ एसडीपीओ धनंजय राम अपराधियों को दबोचने में जुट गए थे। इसी क्रम में मंगलवार को एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। बता दें दिनदहाड़े बीच सड़क पर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को इन अपराधियों ने गोली मार दी थी। इसके साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के पास से दो लाख 79 हजार रूपये लूट कर ले गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ीत सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव सरिया के केशवरी में रहकर कॉमन सर्विस सेंटर चलाता है। सोमवार को विश्वनाथ यादव अपने केंद्र से 2 लाख 79 लेकर बाइक से सरिया बैंक जमा करने जा रहा था। इसी दौरान जब वो खेडूआ नदी के समीप पहुंचा, तब एक बाइक में दो नकाबपोश अपराधी पिस्तौल सटाकार उसके पास में रखे 2 लाख 79 हजार से भरा बैग लूट लिया। इस लूटपाट के दौरान उनमें से एक अपराधी ने सीएससी संचालक पर गोली भी चला दी थी। अचानक चली इस गोली से विश्वनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए और यह गोली आरपार हो गया। इसके बाद पैसे से भरा बैग लेकर दोनों अपराधी फरार हो गए। वहीं घटना के बाद उधर गुजर रहे महेंद्र मंडल ने सड़क पर खून से लथपथ सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव को देखा तो उसने तुरंत ही सीएससी संचालक को सरिया के देवकी हॉस्पिटल लेकर गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही दूसरे अपराधी की तालाश जारी है।