RAMGARH : संयुक्त मोर्चा की बैठक अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन के खिलाफ गिद्दी के सामुदायिक भवन में हुई। जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधन के तुगलक की फरमान बिना कंपनी के नियमों का पालन किए और नीतिगत फसलों में यूनियन नेताओं से चर्चा किए बिना लिए जा रहे निर्णय जिससे पूरे क्षेत्र में भय एवं अशांति का वातावरण का निर्माण हो रहा है, साथ ही औद्योगिक शांति एवं सामाजिक शांति बिगड़ रही है, की कड़ी निंदा की गई एवं प्रबंधन के हितालशाही फरमान को खत्म करने के लिए यूनियन नेताओं ने अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। उपस्थित नेताओं ने कहा कि अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन बिल्कुल निरंकुश हो गई है। औद्योगिक शांति को साथ ही साथ सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने पर तुली हुई है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण व्याप्त है। इसलिए सभी श्रमिक संगठन ने मिलकर के यह निर्णय लिया कि ऐसे तानाशाही एवं हिटलर शाही प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी और उनके खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय करनी होगी इस स्थिति का परिणाम स्वरूप आज हम लोगों ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दिनांक 26 सितंबर को एकदिवसीय धरना का निर्णय लिया है। बैठक में मुख्य रूप से मिथिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, पुरुषोत्तम पांडे, अरुण कुमार सिंह, गौतम बनर्जी, जन्मजय सिंह, शशि सिंह ,दीपक कुमार, प्रशांत बिल्थरिया, गुड्डू यादव, विजेंद्र प्रसाद, धनेश्वर तुरी ,मनोज पाल, अजय सिंह, चंदन सिंह, जगदीश चंद्र बेदिया ,सांवरमल शर्मा, पवन कुमार, रविंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
बिहार के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात: 6 नई ट्रेनों की तैयारी, वंदे भारत स्लीपर समेत सुपरफास्ट सुविधाएं जल्द
बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह साल बेहद खास होने जा रहा है। रेलवे इस साल प्रदेश को 6...