BOKARO : भाजपा नेत्री सह डॉ उषा सिंह चेरिटेबल फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ उषा सिंह ने बोकारो जिला के फुसरो स्थित शास्त्री नगर स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 27 अक्टूबर को करगली गेट स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर बेरमो विधानसभा क्षेत्र में हर बार मोदी,बार-बार मोदी अभियान की शुरुआत करूंगी, साथ ही मोदी जी द्वारा राष्ट्रहित और जनहित में किए गए कार्यों का प्रचार करूंगी ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिले और पुनः यशस्वी नरेंद्र भाई मोदी प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त 2022 को लाल किले से पांच प्रण प्रधानमंत्री के द्वारा लिया गया। उसे जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी।
उन्होंने कहा कि उनका प्रण विकसित भारत, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपने विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है और पीएम मोदी जी अपना प्रण पूरा कर रहे हैं। दुर्गा पूजा के अवसर पर हमलोग अभियान चलाने का संकल्प लेते हैं। देश के प्रधानमंत्री अपने 9 वर्षों की कार्यकाल में हमारे देश को विश्व में मान सम्मान बढ़ाया है। देश के अंदर सर्वांगीण विकास सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास का नारा दिया है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मोदी जी जो घोषणा करते हैं उसे तो पूरा करते ही हैं जो घोषणा नहीं किए हैं वह भी जनहित में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है जो मोदी जी की बराबरी कर सके। जनता के दिलों में मोदी जी बसते हैं इसलिए पुनः देशवासी मोदी जी का समर्थन करेंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को ओडिशा के राज्यपाल बनाये जाने, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी को विधायक दल के नेता एवं मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को झारखंड विधानसभा में सचेतक बनाए जाने पर बधाई दी। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, महामंत्री टुनटुन तिवारी व रमेश स्वर्णकार, दिनेश सिंह, अभय कुमार विश्वकर्मा, सुभाष बरनवाल, वीरेंद्र ठाकुर, अशोक सिंह, अभय विश्वकर्मा, संजय सिंह उर्फ संजू बाबा, रामलाल गोस्वामी आदि मौजूद थे।