बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर देशभर की सियासत में गर्माहट तेज है। आरोप-प्रत्यारोप भी अपने चरम पर है। इसी बीच गुरुवार को भी इंडिया गठबंधन के नेता गुरुवार राज्यसभा में विपक्ष के नेता के दफ्तर में महत्वपूर्ण बैठक किया और इसके बाद विपक्षी सांसद संसद के परिसर के अंदर मकर द्वार के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने भी संसद के बाहर विपक्षी गठबंधन इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन में शामिल हुई।
अमेरिका के 50% टैरिफ पर विपक्षी सांसदों का फूटा गुस्सा.. भारत सरकार को भी घेरा

कांग्रेस का कहना है कि बिहार में SIR के नाम पर वोट चोरी का खेल जारी है। BJP सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर बिहार के लोगों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहती है। ये सरासर अन्याय है, जिसके खिलाफ हम संसद में चर्चा चाहते हैं। लेकिन मोदी सरकार सवालों से बचने के लिए बार-बार सदन स्थगित करवा दे रही है- चर्चा से भाग रही है। आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने मकर द्वार पर सरकार के इस लोकतंत्र विरोधी कदम का पुरजोर विरोध किया। सरकार संसद में SIR पर चर्चा कराए, अपनी जिम्मेदारी निभाए।






















