RAMGARH : रामगढ़ जिले में आज झारखण्ड सरकार की नयी नियोजन नीति 60/40 के विरोध में मुख्य सड़क फोर लेन को घंटों जाम कर दिया गया। स्थानीय नीति की मांग करते हुए सरकार का जमकर विरोध किया गया। बताते चलें कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने रामगढ़ कोठार चौक, एनएच 33 पटेल चौक, साथ ही रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। जाम में सभी तरह के चारपहिया और दोपहिया वाहनों के आवागमन को भी घंटों रोक दिया गया। जिससे कि काफी देरतक लोग परेशान रहे। जानकारी के अनुसार छात्रों ने रामगढ़ पटेल चौक, कोठार चौक, पतरातू-भुरकुंडा मुख्य मार्ग के सभी दुकानों को भी बंद करने का निवेदन किया। वहीं जाम की सूचना मिलने पर रामगढ़ एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन, एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार अपने दल बल के साथ जाम को हटाने मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों और महिलाओं को समझाने की कोशिश की। वहीं छात्रों का कहना था जब-तक सरकार द्वारा यह तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया जाता तो इसतरह का प्रदर्शन जारी रहेगा।
शेखपुरा में शरारती तत्वों ने नई कार को किया आग के हवाले, पुलिस जांच में जुटी
शेखपुरा जिले के जमालपुर मोहल्ले में रविवार की मध्य रात्रि एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी...