पहलगाम हमले के बदले को लेकर भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किये गए स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। इसको लेकर पटना में पीएम मोदी की जमकर तारीफ हो रही है। पटना में नरेंद्र मोदी के नाम से हवन पूजन हो रहा है। मंदिर में बैठकर श्रद्धालु भगवान से नरेंद्र मोदी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी ऐसे ही भारत पर उठने वाले हाथ को कुचलने का काम करें यह प्रार्थना भगवान से कर रहे। भारतीय सेना अपने ऑपरेशन में सफल हो, इसकी कामना करते हैं।

वहीं बीजेपी के नेताओं ने भारत सरकार के इस कदम का भरपूर स्वागत किया है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सबसे पहले भारतीय सेना को सैल्यूट किया और कहा कि आज भारतीय सेना ने जो कर दिखाया है वह भारतीय सेना ही कर सकती है। आतंकवाद और आतंकवाद का साथ देने वाले लोगों पर जिस तरीके से आज स्ट्राइक किया गया है निश्चित तौर पर यह होना ही था। भारत के प्रधानमंत्री लगातार पूरे मामले पर नजर रखे हुए थे और भारतीय सेना ने आज मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को भी दिया है और पाकिस्तान सेना को भी दिया है. मैं एक बार फिर भारतीय सेना को अपनी ओर से सैल्यूट करता हूं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर CM Nitish का रिएक्शन.. राहुल-अखिलेश-ओवैसी और रोहिणी ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया है। भारत सरकार ने जो कहा सो किया। आतंक और आतंक के पोषित करने वाले लोग बचेंगे नहीं। हमारी सेना ने जो किया वह लोगों ने देखा। हमने किसी नागरिक को कोई चोट नहीं पहुंचाई है, न नागरिकों पर हमला किया है। हमने सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद और आतंकवाद के पोषक लोगों पर हमला किया है। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री को हम हृदय से बधाई देते हैं। हां आज देश का हर व्यक्ति जय हिंद जय हिंद और जय हिंद कह रहा है।