दरभंगा से शुरू हुई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जब मुजफ्फरपुर पहुंची तो माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका था। यहां विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेताओं ने मंच साझा किया और केंद्र व राज्य सरकार पर तीखे हमले बोले। सभा के मुख्य वक्ता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह जाग चुकी है और यही जागरूकता आने वाले चुनाव में सत्ता परिवर्तन का रास्ता खोलेगी।
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत जनता का अभिवादन करते हुए की और कहा— “मुजफ्फरपुर की जागरूक जनता को तेजस्वी-प्रणाम। बिहार की सचेत जनता ही INDIA महागठबंधन की ताकत है, हिम्मत है और पथप्रदर्शक है। आपके आशीर्वाद से बिहार में अबकी बार तेजस्वी सरकार बनेगी।”
Voter Adhikar Yatra: मुजफ्फरपुर में जमकर बरसे राहुल गांधी.. BJP और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
उन्होंने नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “इस घूसखोर भाजपा-नीतीश सरकार में सिर्फ प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर पूरे बिहार में लगभग 4,000 करोड़ रुपये की रिश्वत वसूली गई। यह पैसा आम जनता की जेब से निकालकर सीधे NDA नेताओं और उनके नजदीकी अफसरों की जेब में गया। ऐसी भ्रष्ट अफसरशाही और कमीशनखोरी से बिहार को मुक्त कराना जरूरी है।”
तेजस्वी यादव ने भाजपा और नीतीश सरकार को “नकलची सरकार” बताते हुए कहा कि वे उनकी हर योजना और घोषणा की नकल कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब जनता को नकल ही देखनी है तो फिर असली नेता को क्यों न चुना जाए? तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार की जनता अब असली सोच, असली दिशा और असली रोडमैप वाले नेतृत्व को चुनने का मन बना चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर वे बिहार के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जनता से संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में अपने वोट का प्रयोग जरूर करें और इसका बदला लें। एनडीए पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि राज्य में घूसखोरी चरम पर है।
SIR की प्रक्रिया के दौरान जाति प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र के नाम पर बड़े पैमाने पर घूसखोरी हो रही है। इससे करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है, जो नेताओं की तिजोरी भर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है। हर दिन हत्या, बलात्कार और अन्य गंभीर अपराध हो रहे हैं। हाल ही में मुजफ्फरपुर में रेप के बाद हत्या की घटना सरकार की नाकामी को उजागर करती है। तेजस्वी ने कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।






















