राजधानी पटना में पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान झड़प भी हुई और एक युवक को गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तुरंत पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कॉलेज परिसर के बाहर भगदड़ मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज के बाहर हुई यह झड़प अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों के बीच हुई थी। जिस गाड़ी के पास फायरिंग हुई और जिस गाड़ी में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, वह भी एबीवीपी की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झगड़ा करने वाले सभी छात्र सैदपुर छात्रावास से संबंधित थे। झड़प इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसक हो गया और फायरिंग तक की नौबत आ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।