पटना में बीती रात मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे राजधानी में सनसनी फैल गई है। इस वारदात को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोला है। इस सनसनीखेज घटना के बाद जन अधिकार पार्टी (जाप) के नेता और सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है।

खेमका की हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर बिहार को ‘अपराधियों का अभ्यारण्य’ करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या के बाद सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की होती तो आज यह नौबत नहीं आती।

पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!’ उन्होंने नीतीश सरकार पर ‘महा गुंडाराज’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार को ‘बख्शने’ की अपील की। पप्पू यादव ने लिखा, जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा। पर इस क्रूर महा गुंडाराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख्श दीजिए बिहार को।

बता दें कि बिहार के प्रसिद्ध कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगुलाम चौक के पास उनके अपार्टमेंट के गेट के सामने अंजाम दी गई। खेमका रात करीब 11:30 बजे बांकीपुर क्लब से लौटते समय खुद कार चला रहे थे। जैसे ही वह अपने आवास के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।