बिहार की नीतीश सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोटे से मंत्री जिवेश कुमार उर्फ जीवेश मिश्रा नकली दवा मामले में दोषी करार पाए गए। अब विपक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने मंत्री जीवेश मिश्रा का इस्तीफा मांगा है। राजस्थान की राजसमंद कोर्ट ने उन्हें 15 साल पुराने मामले में पिछले महीने दोषी करार दिया था। हालांकि, बाद में 7000 रुपये का जुर्माना भरवाकर सदाचार बनाए रखने की शर्त पर उन्हें छोड़ दिया गया।
मंत्री जीवेश मिश्रा के इस्तीफे की मांग
बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा को भी इन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। इनके नकली दवाओं के नेटवर्क और कनेक्शन की जांच होनी चाहिए। पूर्णिया से सासंद पप्पू यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जीवेश मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की।
नीतीश कुमार ने JDU पदाधिकारियों को बुलाया सीएम हाउस.. बोले- 2025 में 225 सीट जीतना है
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि नीतीश जी ! सादर आग्रह है नक़ली दवा माफिया मंत्री जीवेश मिश्रा को आज मंत्रिमंडल से बर्खास्त कीजिए। जो व्यक्ति नक़ली दवा बेच आम लोगों की जान से खिलवाड़ करता है, वह बिहार के साथ कितना कुकर्म कर रहा होगा। जाले की महान जनता से निवेदन है इसने जाली दवा बेच आपको कलंकित किया है। कोर्ट ने जो सजा दी है, उससे बड़ी सजा आप लोग निश्चय ही दीजिएगा। इसका प्रण लीजिए।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज.. लालू की 13वीं बार होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी
वहीं राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने लिखा कि लाचार-अचेत-समझौता परस्त मुख्यमंत्री की सरकार है। नकली दवा का कारोबारी भी पूरी ढिठाई से मंत्री की कुर्सी पर बरक़रार है। अनैतिक गठबंधन की सरकार में अनैतिक कामों में लिप्त लोगों का ही जमावड़ा है और कुर्सी से चिपके रहने की आदत व् मजबूरी का सबब कुछ ऐसा है कि दोषी साबित हो चुके इस मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करना तो दूर की बात नीतीश कुमार जी इस मुद्दे पर कुछ बोलने तक की जुर्रत नहीं कर सकते। वैसे भी थीसिस चोरी के मामले में दोषी साबित होने पर खुद नीतीश कुमार जी ने भी इस्तीफ़ा नहीं दिया था तो इस मंत्री से इस्तीफ़ा किस मुँह से मांगेंगे।
क्या है मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला सितंबर 2010 का है। राजस्थान के देवगढ़ (राजसमंद) में स्थित कंसारा ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी में निरीक्षण के दौरान दवाओं के सैंपल लिए गए थे। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया, तो सिप्रोलिन-500 टेबलेट के मिलावटी और अमानक श्रेणी का पाया गया। जांच में सामने आया कि कंसारा ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर्स को इन दवाओं की सप्लाई ऑल्टो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी समेत दो अन्य फर्मों ने की थी। जीवेश मिश्रा इस कंपनी के निदेशक हैं।