बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। इधर, बिहार में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच भी सब ठीक नज़र नहीं आ रहा है? कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने पर प्लान बना रही है तो निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी एक बयान देकर पारा गर्म कर दिया है।
Land For Job केस में लालू फैमिली को बड़ा झटका.. RJD चीफ समेत सभी आरोपियों को समन जारी
बिहार में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा है कि बिहार में हम अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं, इस पर पप्पू यादव ने कहा कि ल्कुल हम उनके साथ हैं और कांग्रेस का जो फैसला होगा हम उसे मानेंगे। क्योंकि आज देश में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक बड़ी विचारधारा है। पप्पू यादव ने कहा कि इस देश में बिना कांग्रेस के भाजपा को कोई हरा नहीं सकता।
खुलकर बैटिंग करने लगे निशांत, नीतीश को सीएम बनाने की मुहिम में लगे
इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने राजद की तुलना ‘गधे’ से कर दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ‘ऊंट’ बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव हमारे बुजुर्ग हैं. हमारे पिता समान हैं, इसमें कहीं कोई शक नहीं. बड़े नेता है लेकिन कांग्रेस को निश्चित तौर पर अगर वह इज्जत देंगे तो कांग्रेस से भी इज्जत पाएंगे।
नीतीश सरकार को झटका.. MLC बने रहेंगे सुनील सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मिमिक्री करना अशोभनीय, लेकिन
दरअसल, पप्पू यादव से पत्रकारों ने पूछा कि ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस जब भी चलेगी तो लालू यादव के पीछे ही चलेगी? इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘ये किसने कहा। कांग्रेस ऊंट है और बैठ भी जाए तो गदहा से ऊंचा है। गठबंधन है और कांग्रेस अपनी तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है। कांग्रेस को कम आंका गया। मैं फिर से कहता हूं कि सम्मान दीजिए और सम्मान लीजिए। बिहार की 13 करोड़ जनता कांग्रेस को देख रही है कि वो उसके साथ खड़ी हो। मुझे लगता है कि जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है।