पूर्णिया जिले का धमदाहा विधानसभा क्षेत्र रविवार को राजनीतिक जोश से भर गया जब निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav Road Show) ने महागठबंधन उम्मीदवार और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के समर्थन में दमदार रोड शो किया। दिलचस्प बात यह रही कि पप्पू यादव खुद उस बुलेट बाइक पर सवार थे, जिस पर उन्होंने संतोष कुशवाहा को पीछे बिठाकर जनता से जनसम्पर्क किया। यह दृश्य न सिर्फ समर्थकों में उत्साह भर गया बल्कि इलाके की राजनीति में भी नए समीकरणों के संकेत दे गया।
पप्पू यादव, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में संतोष कुशवाहा को हराया था, अब उसी प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में सड़कों पर उतरकर प्रचार कर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि महागठबंधन ने चुनावी रण में रणनीतिक एकजुटता दिखाई है। धमदाहा में बहेलिया स्थान चौक से शुरू हुआ यह रोड शो रंगपुरा, लिबरी पुल होते हुए मीरगंज तक पहुंचा। मीरगंज चौक पर पप्पू यादव ने राजद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
बिहार सरकार की तख्ती अपने घर के बाहर लगवा लीजिए..! तेजस्वी यादव ने कहा- हर घर को मिलेगी नौकरी
इस मौके पर राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं ने पप्पू यादव का जोरदार स्वागत किया। सड़कों पर ‘राजद जिंदाबाद’, ‘महागठबंधन एकता अमर रहे’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा।
अपने संबोधन में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस आज देश के दलितों, पिछड़ों और वंचितों की असली आवाज हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी उनसे डरती है क्योंकि वे सच्चाई और समानता की राजनीति करते हैं। पप्पू यादव ने जोर देते हुए कहा कि “राहुल गांधी देश की उम्मीद हैं, जो हर उस वर्ग की आवाज बनकर सामने आए हैं, जिनकी सामाजिक और आर्थिक आजादी छीनी गई है।”
पप्पू यादव ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ओवैसी की राजनीति महागठबंधन की एकजुटता को तोड़ने की कोशिश है, जबकि योगी आदित्यनाथ की नीतियां समाज को बांटने वाली हैं।






















