पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से अपने लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। यह मांग उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से मिली कथित धमकियों के मद्देनजर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पप्पू यादव ने बिहार सरकार या केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग करने के बजाय झारखंड सरकार से यह अपील की है। यह निर्णय तब आया है जब उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने उन्हें धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने जांच भी की थी और यह बात सामने आई थी कि कथित धमकी उनके कुछ समर्थकों के माध्यम से दिलवाई गई थी। हालांकि, पप्पू यादव ने इन आरोपों को खारिज किया है।
पप्पू यादव ने पहले आरोप लगाया था कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार राजनीतिक कारणों से उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे रही है। 2019 में उनकी सुरक्षा को घटाकर वाई कैटेगरी कर दिया गया था। इसके बाद से वह बार-बार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते रहे हैं।
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने हेमंत सोरेन की प्रशंसा करते हुए कहा था कि देश की राजनीति में उनका कद बढ़ा है और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का देश में विस्तार होगा। उन्होंने जेएमएम को इंडिया गठबंधन का मजबूत हिस्सा बताते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के उतरने की वकालत की थी। इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और जेएमएम का प्रचार भी किया था।
पप्पू यादव ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। इस दावे के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। हालांकि, इस मामले में पप्पू यादव के समर्थकों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आई थी। बावजूद इसके, उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर झारखंड सरकार पर भरोसा जताया है।