बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ लगातार मुखर रहने वाले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधियों ने उन्हें फोन कर पारस अस्पताल में हुए हत्या मामले से हटने की चेतावनी दी है। पारस अस्पताल में हुए हमले के बाद अपराधियों ने पप्पू यादव को फोन पर कहा कि इस मामले से दूर रहें। गुरुवार को वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरापुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद पप्पू यादव ने इस धमकी का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि जब वे पारस अस्पताल में भर्ती घायल चंदन मिश्रा से मिलने गए और लौटे, उसके बाद उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें उन्हें इस मामले से दूर रहने की नसीहत दी गई। पप्पू यादव ने बताया कि अपराधियों ने साफ कहा कि पारस अस्पताल की घटना से मुझे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए, और मैं उसमें दिलचस्पी न लूं। धमकी की जानकारी देने के साथ ही पप्पू यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे जनप्रतिनिधियों को भी धमकाने लगे हैं।
Chirag Paswan ने JP Nadda से मुलाकात कर पटना शूटआउट मामले में नीतीश सरकार को घेरा
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सबसे बड़ा अपराधी अब नेता बन गया है। अधिकारी जाति के आधार पर अपराधियों का मूल्यांकन करते हैं। वे यह तय कर रहे हैं कि किस अपराधी को मरवाना है और किससे मरवाना है। इसके साथ ही पप्पू यादव एक कॉलेज छात्रा के अपहरण और हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में स्पीडी ट्रायल, पीड़ित परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायता देने की मांग की।

बता दें कि पटना के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में शूमार पारस अस्पताल में गुरुवार को कई अपराधी हथियार से लैस होकर घुसे और एक मरीज को ताबड़तोड़ गोली मार दी। जिस शख्स पर हमला किया गया वह बक्सर का रहने वाला चंदन मिश्रा था। चंदन मिश्रा एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले में आरोपित रहा। जेल से वह पैरोल पर बाहर आया था और पटना के इस प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था। मामले में चंदन मिश्रा के पुराने दोस्त शेरू सिंह का नाम सामने आ रहा है।