पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकी मिल रही है। धमकी सिर्फ पप्पू यादव को नहीं, बल्कि पीए और बेटे को भी मारने की दी जा रही है। इससे परेशान होकर सांसद ने फेसबुक लाइव आकर बोले- ‘मुझे मरवाना है तो मरवाएं, परिवार की बात ना करें। फैमिली पर आंच आई तो फिर हमारे भी रास्ते अलग होंगे।’
22 मिनट के फेसबुक लाइव में सांसद ने कहा कि ‘केंद्र सरकार में बैठी BJP की लड़ाई मुझसे है। हमले राजनीतिक या व्यक्तिगत हो तो मुझ पर होनी चाहिए। हमले परिवार पर होंगे, तो रास्ते अलग होंगे। पॉलिटिकल लड़ाई में परिवार को घसीटा जाएगा, तो फिर रास्ते बिल्कुल अलग होंगे। हम भी सारी मर्यादाएं भूल जाएंगे। परिवार पर हमले करने से पहले बीजेपी या सरकार में बैठे लोग अपनी बहू, बेटियों, मां-बहन और बेटा-बेटी को भी देख लें।’
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ‘सरकार में बैठे लोगों को कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए कि आप क्या करते और क्या बोलते हैं। राजनीतिक लड़ाई में परिवार पर हमले और चर्चा बंद कर दें। सरकार के सिस्टम को पप्पू यादव से खुन्नस है, तो हमें मरवाए और हम पर हमले करें। मैं मर्यादा में रहकर जीना चाहता हूं।’ सांसद ने कहा कि ‘रेकी करना है कीजिए। मारने का जज्बा है तो आ जाइए। मैं घूम रहा हूं। आज भी झारखंड में मेरी 11 सभा है, उसके बाद मैं बिहार जाऊंगा। लेकिन मेरे परिवार पर मत जाएं। आपके भी घर में बेटी और बेटा, मां-बहन है।’




















