बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर रार मची हुई है। विपक्ष लगातार इस पर सवाल उठा रहा है। इस बीच कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जो कुछ भी कर रहा है, उसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे और जल्द ही एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की गरीब जनता के अधिकारों के लिए यदि जान भी देनी पड़े तो वे तैयार हैं।

पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को आरएसएस का दफ्तर बताते हुए कहा कि यह संस्था अब निष्पक्ष नहीं रही। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उनकी कांग्रेस प्रभारी से भी बातचीत हुई है और जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि चुनाव आयोग को अपनी कार्यवाही तुरंत रोकनी होगी। पप्पू यादव ने कहा, “चुनाव आयोग भगवान नहीं है, न ही अलादीन का चिराग, अब आर-पार की लड़ाई होगी।”
साथ ही, उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय पर कहा कि सबको अपना अधिकार है, लेकिन “रस्सी जल गई है, ऐंठन नहीं गई। इसका मतलब है कि राजनीतिक हालात अब बदलने वाले हैं और नए सिरे से संघर्ष होगा। “चुनाव आयोग भगवान नहीं है और न ही अलादीन का चिराग, बिहार और बिहार की अस्मिता के लिए हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो देंगे। अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी।